All About

Gramin Defence Academy

आज से 8 वर्ष पूर्व एक स्वप्न देखा था... अनन्त आकाश में ऊंचे उड़ने का... मार्ग चुना ज्ञान विज्ञान और प्रतिभा का... जिनकी गहराईयाँ असीम व ऊँचाईयाँ अनन्त... पर पंख अधीर आत्मविश्वास, लगन व दृढ संकल्पों की ऊर्जा लिए मंजिल की ओर निकल पड़े... एकाग्र साधना से बढ़ते रहे..... अनेक कड़िया जुड़ती गई... फिर मिली... एक अलग पहचान।

अपने मन 100 मस्तिष्क में एक तस्वीर के साथ तथा हृदय में बनाये लक्ष्य को सफलता का हिस्सा बनाने के लिए गुणोत्तर दिशा देना ही ग्रामीण डिफेन्स एकेडमी का परम उद्देश्य है। ग्रामीण डिफेन्स एकेडमी के अन्तर्गत सैनिक क्लासेज की स्थापना 2014 में अपने पवित्र लक्ष्य को पूरा करने हेतु की गई। एकेडमी में मेहनत तथा दृढ़ निश्चय के बल पर राजस्थान में अपना एक अलग मुकाम बनाया है, जिसका एकमात्र लक्ष्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक विश्वसनीयता के साथ उद्देश्यपूर्ण दिशा प्रदान करना तथा गुणवत्ता शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी की आन्तरिक शक्तियों को पहचान कर उसकी कमजोरियों को दूर करके सही निर्णयों के माध्यम से आधुनिक चुनौतियों के समक्ष तैयार करना । शिक्षा व्यक्ति की समस्त संकीर्णताओं को तोड़कर एक स्तरीय पहचान देती है।

वर्तमान में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस युग में ग्रामीण डिफेन्स एकेडमी हर योग्यता की कसौटी पर खरी उतरी है... क्षेत्रीयता के मानदण्डों से ऊपर उठकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण डिफेन्स एकेडमी के इस गौरवपूर्ण सफर में संस्थान ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को सफल बनाकर अपना वर्चस्व कायम किया है। इस हेतु अपनी क्षमताओं की सीमाएं तोड़कर साधन सुविधाऐं और उनसे भी बढ़कर लक्ष्य उपलब्ध करवाने हेतु में सदैव ही कृत संकल्प रहूँगा।

मैं अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को ग्रामीण डिफेन्स एकेडमी परिवार का हिस्सा बनने हेतु आमंत्रित करता हूँ तथा अपने गुरूदेव से प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

महावीर डोडवाडिया
निदेशक

Enquiry Form

OUR SELECTED STUDENTS

SELECTED STUDENT FOR GRAMIN DEFENCE ACADEMY